अजमेर। ब्याज पर पैसे देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली फर्म के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार को छापामार कार्रवाई की है। यह कार्य शहर की सबसे प्रतिष्ठित श्री नाथ फाइनेंस कंपनी द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा था। [@ तीखी मिर्च के बाद अब यहां के खेतों से मिलेगी पपीते की मिठास]
पुलिस के अनुसार शिकायत मिलने पर इसका भंडाफोड आईपीएस मोनिका सेन और क्लॉक टावर पुलिस ने किया। आईपीएस सेन ने कचहरी रोड स्थित श्री नाथ कार्यालय पर छापामार कार्रवाई करते हुए फर्म के मालिक रविंद्र और गजेंद्र को हिरासत में लिया है। आईपीएस सेन ने बताया कि क्लॉक टावर थाने में एक शिकायत दी गई थी की श्री नाथ फाइनेंस कंपनी द्वारा बिना नाम का चेक लेकर पैसे दिए जाते हैं, पैसे देने के बाद भी कंपनी चेक बाउंस कर जबरन डरा धमकाकर पैसे हड़पती है। यह धोखाधड़ी और भी कई लोगों के साथ की जा चुकी है। लोगों को कोर्ट में ले जाने की धमकी देकर आरोपी लाखों रुपए वसूलते हैं। पुलिस को अभी इसके 2 और अन्य साथियों की तलाश है। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले में कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं। पुलिस की तप्तिश जारी है ।
महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में सर्वसम्मति से पारित, 215 सांसदों ने किया वोट
संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ, महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की हुई शुरुआत : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री से भी सवाल पूछने वाले बनो : प्रियंका गांधी
Daily Horoscope