• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पांचवें चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं के साथ शांति पूर्ण रहा

The fifth phase of polling Sporadic events Was peaceful - Amethi News in Hindi

अमेठी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के पांचवें चरण में शामिल अमेठी जनपद के गौरीगंज, अमेठी, तिलोई व जगदीशपुर विधानसभा क्षे़त्रों में आज शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। प्राप्त आंकडों के अनुसार में चुनाव समाप्ति तक गौरीगंज 56.85 प्रतिशत, अमेठी में 58.82 प्रतिशत, तिलोई 57.36 में तथा जगदीशपुर में 52.86 प्रतिशत सहित जिले में कुल 56.52 प्रतिशत मतदान हुआ। देर शाम तक बूथो पर पंक्तिबद्ध मतदाता द्वारा मतदान किया जा रहा है। यह आकडा कुछ बढ सकता है।

विधानसभा निर्वाचन 2017 के पाचवें चरण में शामिल जिले के जगदीशपुर में 373 मतदेय स्थल, अमेठी में 376 मतदेय स्थल, गौरीगंज में 388 मतदेय स्थल व तिलोई में मतदेय स्थल के साथ जिले में कुल 1337 मतदेय स्थलो व 857 मतदान केंद्रों मतदान छिट-पुट घटनाओं के साथ शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।

जिलाधिकारी योगेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अनीश अहमद अंसारी, ने प्रातः से ही मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर निरन्तर सम्पूर्ण व्यवस्था का जायजा लेते रहे, जहां कहीं भी कोई कमी दिखी उसे तुरन्त अधिकारियों को निर्देशित कर ठीक कराया। चारों विधानसभा नामित प्रेक्षक भी स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान हेतु निरन्तर मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान का जायजा लेते रहे।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के पाचवे चरण में शामिल अमेठी जनपद के गौरीगंज, अमेठी, तिलोई व जगदीशपुर विधानसभा क्षे़त्रों में आज शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। प्राप्त आंकडों के अनुसार में चुनाव समाप्ति तक गौरीगंज 56.85 प्रतिशत, अमेठी में 58.82 प्रतिशत, तिलोई 57.36 में तथा जगदीशपुर में 52.86 प्रतिशत सहित जिले में कुल 56.52 प्रतिशत मतदान हुआ। देर शाम बूथों पर पंक्तिवद्ध मतदाता द्वारा मतदान किया जा रहा है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर इन क्षेत्रों के लिए नामित सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं जोनल पुलिस आफीसर, सेक्टर मजिस्ट्रेट , तथा पुलिस की क्लस्टर मोबाइल टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान हेतु निरन्तर निगरानी बनाये रखने के लिए सदैव सतर्क रहें। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में तृतीय चरण का मतदान शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न हुआ।


मतदान का प्रतिशत इस प्रकार


प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक -कुल औसत मतदान- 11.8 प्रतिशत

गौरीगंज-13 प्रतिशत

अमेठी -09 प्रतिशत

जगदीशपुर-11.5 प्रतिशत

तिलोई - 14 प्रतिशत



9 बजे से 11 बजे तक कुल औसत मतदान-26.73 प्रतिशत

गौरीगंज - 28 प्रतिशत

अमेठी - 26 प्रतिशत

जगदीशपुर-25.72 प्रतिशत

तिलोई -27.9 प्रतिशत


11 बजे से 1 बजे तक-कुल औसत मतदान- 41.5 प्रतिशत


गौरीगंज-45 प्रतिशत

अमेठी - 41 प्रतिशत

जगदीशपुर -38 प्रतिशत

तिलोई -42 प्रतिशत

1 बजे से 3 बजे तक-कुल औसत मतदान- 49.25 प्रतिशत

गौरीगंज-51प्रतिशत

अमेठी-49 प्रतिशत

जगदीशपुर-46 प्रतिशत

तिलोई -51 प्रतिशत

3 बजे से 5 बजे तक-कुल औसत मतदान- 56.52 प्रतिशत

गौरीगंज 58.85 प्रतिशत

अमेठी 58.82 प्रतिशत

जगदीशपुर 52.86 प्रतिशत

तिलोई में 57.36 प्रतिशत मतदान रहा।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ यूपी चुनाव: विरोधियों की घेराबंदी में फंसे वजीर, पढें खास रिपोर्ट]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-The fifth phase of polling Sporadic events Was peaceful
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fifth phase, polling, sporadic, events, peaceful, moment to moment, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, amethi news, amethi news in hindi, real time amethi city news, real time news, amethi news khas khabar, amethi news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved