संभल। यहां एक 40 वर्षीय किसान की जंगली गीदड़ के काटने से रविवार को मौत हो गई। इस किसान को 20 दिन पूर्व एक जंगली गीदड़ ने काट लिया था। परिजन पीडि़त को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसे इलाज नहीं मिल सका। परिजनों का आरोप है कि हम 9 बजे से अस्पताल में थे, पर 2 बजे तक कोई डॉक्टर नहीं आया। आखिर दो बजे मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने चन्दौसी समुदाय स्वाथ्य केंद्र कर्मियों के खिलाफ चन्दौसी कोतवाली में तहरीर दी है।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि 20 दिन पूर्वचन्दौसी समुदाय स्वस्थ केंद्र पर मरीज को लाए थे, तब डॉक्टरों ने दवाई न होने का बहाना करके हमें जि़ला मुरादाबाद के बिलारी भेज दिया था, वहां पर डॉक्टरों ने कोई इंजेक्शन लगाया था, पर आज अचानक उनकी तबीयत खराब हुइ। चन्दौसी समुदाय स्वस्थ केंद्र पहुँचे तो वहां कोई नहीं मिला। इस मामले पर सीएमओ संभल का कहना है पूरे मामले की जानकारी मिल गयी है अगर कोई लिखित शिकायत मिलती है तो में इस मामले की जाँच करवाऐंगे ।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope