जयपुर। डॉलर कमजोर होने से ग्लोबल बाजार में सोना दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके असर से जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड तथा 22 कैरेट जेवराती सोना 200 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हो गया। चांदी में 50 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी रही। चांदी कलदार के भाव पड़े रहे। शुक्रवार को अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में फरवरी डिलीवरी सोना 0.01 फीसदी बढक़र 1,157.80 डॉलर तथा मार्च डिलीवरी चांदी 0.31 फीसदी की तेजी से 16.17 डॉलर प्रति औंस हो गई। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक दूसरी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर कमजोर होने से ग्लोबल बाजार में सोना दो साल के आखिरी कारोबार दिन दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इस साल सोना पिछले साल के बंद भाव के मुकाबले 9 फीसदी ऊंचा है। इससे पहले लगातार तीन साल सोना गिरावट के साथ बंद हुआ था। सोने में सुधार से चांदी के भाव भी उछल गए। इसके चलते घरेलू बाजार में सोने-चांदी के भावों में बढ़त देखने को मिली। पिछले तीन दिन से सोने-चांदी के भावों में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी (999) 40,000, चांदी रिफाइनरी 39,500 रुपए प्रति किलो रही। चांदी कलदार 68,000 रुपए प्रति सैकड़ा। सोना स्टैंडर्ड 28,200 रुपए, सोना जेवराती 26,800 रुपए तथा वापसी 25,900 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे। [@ वर्ष 2016 की वे खबरें जो बनी पूरे विश्व में चर्चा का विषय ]
केजरीवाल ने आवास नवीनीकरण विवाद पर पीएम मोदी से पूछा, अगर जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या आप इस्तीफा देंगे?
वसुंधरा समर्थकों की होने लगी घर वापसी, देवीसिंह भाटी समेत कई लोग हुए भाजपा में शामिल, कैलाश मेघवाल पर संशय बरकरार
सीएम ममता के साथ स्पेन यात्रा पर गए सौरभ गांगुली बोले : आजाद आदमी हूं, कहीं भी जा सकता हूं
Daily Horoscope