जयपुर । खनन मंत्री के रूप में सुरेंद्रपाल टीटी ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि खनन विभाग में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने किसी का अनुचित दबाव वो नहीं सहेंगे। उन्होंने कहा कि हर संभाग में जाकर अवैध खनन रोकने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक करेंगे। साथ ही गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे अवैध खनन रोकने के लिए पुलिस बल की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए विभाग को हाईटैक किया जाएगा। साथ ही जिओ टैगिंग सिस्टम, जीपीएस सिस्टम को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश मार्बल और खानों के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है, लेकिन जहां रेवेन्यू है वहां लीकेज भी है। खनन मंत्री सुरेंद्र पाल टीटी ने कहा कि प्रदेश के खनन विभाग में सुधार की बहुत जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि खनन को लेकर केंद्र और राज्य के बीच बेहतर तालमेल किया जाएगा।
अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope