टोंक। जलदाय विभाग टोंक ने उपभोक्ताओं कोचेताया हैं कि वह इक्कीस सितम्बर तक आवश्यक रूप से बूस्टर हटा ले अन्यथा बूस्टर जब्त कर लिये जावेंगे।
जलदाय विभाग टोंक के सहायक अभियंता राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि टोंक शहर के जिन उपभोक्ताओं ने सीधे रूप से नल कनेक्शन पर बूस्टर मोटर पम्प लगा रखें हैं वह इक्कीस सितम्बर तक आवश्यक रूप से हटा लेें अन्यथा ऐसे उपभोक्तओं के बूस्टर जब्त किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि यदि इक्कीस सितम्बर तक बूस्टर नही हटाये गयें तो विभाग ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी साथ ही पुलिस कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
आत्मनिर्भरता का एक बड़ा माध्यम है सहयोग: पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल के 2 आतंकी ढेर
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बी.ए. 4, बी.ए.5 सब-वेरिएंट के पहले मामले पाए गए
Daily Horoscope