गुरूग्राम। नगर निगम द्वारा आज अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई की गई तथा लक्ष्मण विहार में 17 अवैध निर्माण मकानों को सील किया गया है। नगर निगम द्वारा पिछले काफी दिनों से अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है, जिसके तहत अलग-अलग क्षेत्रों में नगर निगम से बिना स्वीकृति प्राप्त किए किए जा रहे निर्माणों को सील किया गया है। [@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
नगर निगम आयुक्त टीएल सत्यप्रकाश के अनुसार नगर निगम से स्वीकृति लिए बिना अर्थात बिल्डिंग प्लान स्वीकृत करवाए बिना किसी भी प्रकार निर्माण अनाधिकृत है। ऐसे निर्माणों को सील करने व तोडऩे के साथ-साथ संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का प्रावधान है। उन्होंने आज एक बार फिर आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर उनके आसपास कोई व्यक्ति अनाधिकृत निर्माण करता है, तो उसके बारे में नगर निगम को सूचित करें।
साथ ही आमजन ऐसे भवनों की खरीद-फरोख्त ना करें क्योंकि इससे उनकी मेहतन की कमाई व्यर्थ हो सकती है। उन्होंने कहा कि मकान या प्लॉट खरीदते समय उसके बारे में नगर निगम कार्यालय से पूरी जांच-पड़ताल अवश्य कर लें, ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope