जयपुर। नगर निगम जयपुर के मोती डूंगरी जोन ने मंगलवार को चार स्थानों पर सीज की कार्रवाई की गयी। नगर निगम आयुक्त हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि मोती डूंगरी जोन में भूखण्ड संख्या 265 फ्रंटीयर कॉलोनी में बिना स्वीकृति के किये गये अवैध को सीज कर दिया गया। इसके बाद में राजेन्द्र परनामी भूखण्ड संख्या 219 गुरूनानकपुरा राजापार्क, गोतम विनायक के भूखण्ड संख्या 35 मनवा जी का बाग मोती डूंगरी रोड एवं श्रीमती सुशीला विजय के भूखण्ड संख्या 12 अमरनाथ की बगीची आदर्श नगर जयपुर में बिना स्वीकृति के हो रहे अवैध निमाणों को सीज कर दिया गया।
ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री मोदी को जी7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया
नीतीश ने एनआरआई लोगों से बिहार में निवेश का आग्रह किया
सीबीआई ने एक करोड़ की रिश्वत मामले में रेल अधिकारी किया गिरफ्तार
Daily Horoscope