गुडग़ांव। मोदी सरकार द्वारा की गई नोट बंदी के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं सड़क पर उतर जमकर प्रदर्शन किया, इस मौके पर अग्रसेन चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर कांग्रेस कार्यालय कमान सराय में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए और बस अड्डा रोड पर रैली निकालते हुए मोदी सरकार व खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। [@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]
रैली के दौरान मोदी सरकार के नोट बंदी के फैसले को गलत बताते जिला प्रभारी बलजीत कौशिक व गजे सिंह कबलाना संयुक्त बयान देते हुए कहा कि नोट बंदी के फैसले से पूरे देश की जनता परेशान हैं। गुडग़ांव में इसका प्रभाव सबसे अधिक है, कारण यह है कि गुडग़ांव हरियाणा की अर्थिक राजधानी के रूप में मानी जाती है। खबर आ रही है कि गुडग़ांव की दर्जनों बड़ी कंपनियां कर्मियों की छटनी कर रही हैं। नोट बंदी के कारण कंपनियों को ऑर्डर मिलना बंद हो गया है। कई कंपनियों में तालाबंदी जैसे हालात है।
लाखों युवा रातो-रात बेरोजगार हो रहे हैं। हर आदमी 44 दिनों से बैंको के बाहर लाइन में खड़ा है। हालात ऐसे हैं कि अभी स्थिति कई माह अज्ञैर ऐसे ही बनी रहेगी। गजे सिंह कबलाना ने कहा कि इस सरकार ने आरबीआई पर अपना दबाव बना रखा है। जिससे आरबीआई रोजाना नियम बदल रहा है। अबतक आरबीआई ने 60 बार नियम बदले जिससे परेशान जनता को और भी अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है।
लैंड फॉर जॉब मामला : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से CBI दफ्तर में पूछताछ शुरू
कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी..यहां देखे
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope