चंडीगढ़। यहां के एक निजी अस्पताल में एक मरीज की मौत के बात
परिजनों ने जम कर हंगामा किया और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप
लगाया। परिजनों का कहना है कि उनके मरीज की हालत इतनी खराब नहीं थी फिर उसकी मौत
कैसे हो गई। मामला 4 अगस्त का है जब सेक्टर-52 की रहने वाली मालती नाम की महिला एक
सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई
में भर्ती करा दिया गया था। महिला की हालत में सुधार को देखते हुए 10 दिन बाद
पीजीआई के डॉक्टर्स ने उसे 14 अगस्त को डिस्चार्ज कर दिया था। पीजीआई के डॉक्टर्स
में सिर्फ महिला का खाने पीने, साफ सफाई और समय पर दवा देने की बात कही थी। महिला
के परिजनों ने एहतियात बरतते हुए उसे सेक्टर-47 के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा
दिया। ताकी महिला की अच्छी तरह से देखभाल हो सके। हांलाकी ईएसआई स्कीम के तहत
महिला का इलाज मुफ्त होना था मगर फिर भी अस्पताल के डॉक्टर्स परिजनों से 1000 से
1500 की दवाई हर रोज मंगा रहे थे। मामला तब बिगड़ना शुरु हुआ जब अस्पताल के डॉक्टर्स ने 23 सितंबर को
महिला के परिजनों मना करने के बावजूद महिला का आप्रेशन कर दिया। जिसके बाद महिला
की हालत बिगड़नी शुरु हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर्स ने उन्हे बिना
बताए 2 अक्तूबर को एक बार फिर महिला का आप्रेशन कर दिया। जिसके बाद महिला की तबीयत
और बिगड़ गई। उन्होने आरोप लगाया की एक तो
उनके मरीज की हालात बिगडती जा रही थी उधर डॉक्टर्स उन्हे अपने मरीज से मिलने भी
नहीं दे रहे थे। परिजनों ने कहा कि 11 नंवबर को महिला की मौत हो गई और तब भी उन्हे
इस बारे नहीं बताया गया। इस बारे में तब पता चला जब अस्पताल के स्टाफ ने आनन फानन
में मृतक महिला को पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-16 अस्पताल में भेज दिया। परिजनों ने
कहा कि अब तक उन्हे बॉडी को देखने तक नहीं दिया गया। उन्होने साफ तौर पर आरोप
लगाया कि जिस मरीज को पीजीआई इलाज के बाद लगभग स्वस्थ घोषित कर चुका था उसकी
अस्पताल में रहते हुए भी मौत कैसे हो सकती है।
यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच
यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर
इंदौर में रामनवमी पर हुआ बड़ा हादसा : एक मंदिर की बावड़ी की छत्त गिरी, 25 लोग दबे,18को बचाया...देखें तस्वीरें
राजस्थान के रहने वाले तमिलनाडु कैडर के आईपीएस ने 40 लोगों के तोड़े दांत, मुद्दा गरमाया तो सीएम ने किया सस्पेंड
छत्रपति संभाजीनगर में गुटों के बीच झड़प, आगजनी व पथराव
Daily Horoscope