बूंदी। स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभापति महावीर मोदी ने शुक्रवार को नगर परिषद सभागार में सफाई निरीक्षकों और जमादारों की बैठक ली। सभापति चैंबर में हुई बैठक के दौरान शहर को साफ सुथरा बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि प्रशासन की ओर से बनाए गए व्हाट्स ग्रुप पर आने वाली शिकायतों को भी वे शीघ्र से शीघ्र दूर करें। साथ ही उन्होंने आयुक्त अरुणेश शर्मा को नए हाथ ठेला बनाने और पूरे संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिससे समय पर कचरा उठ सके। उन्होंने बूंदी के 5 मुख्य एंट्री गेट बाईपास, चित्तौड़ चैराहा, छत्रपुरा रोड, देवपुरा और नैनवा रोड की सफाई जल्द से जल्द करवाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर सभी जमादार, सफाई निरीक्षक और आयुक्त अरुणेश शर्मा भी मौजूद रहे। वहीं बैठक के अंत में सभापति ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत बूंदी नगर परिषद की ओर से मंगवाई गई रोड स्वीपर मशीन का उद्घाटन शनिवार को सुबह दस बजे विधायक अशोक डोगरा की ओर से करने की बात कही।
भाजपा केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं है बल्कि भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक पार्टी है : पीएम मोदी
यूपी पुलिस अतीक को लेकर गुजरात हुई रवाना, गैंगस्टर नेता को साबरमती जेल में ही क्यों रखा जा रहा है...अब आगे क्या होगा…यहां पढ़ें
अब सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी
Daily Horoscope