कपूरथला। सुल्तानपुर
लोधी मार्ग पर गांव कोठे काला संघिया
के टी-प्वाइंट पर दूसरी दिशा से आ रहे वाहन की लाईट आंखों में पड़ने से बाइक
चालक युवक
पेड से टकरा गया। इस हादसे में दो
युवको की मौके
पर ही मौत हो गई। इन दोनों को बचाने के लिए आए तीसरे युवक को कार ने कुचल दिया जिससे उसने भी दम तोड़ दिया। [@ 500,1000 के पुराने नोट जमा कराने पर RBI ने जोडी कडी शर्त]
जानकारी के अनुसार रणजीत सिंह निवासी वाटांवाली, गुरविंदर
सिंह व मनजिंदर दोनों पुत्र अमरीक सिंह निवासी आहलूवाल कबीरपुर बाइक पर
सवार होकर कपूरथला की ओर आ रहे थे। काेठे काला संघिया के नजदीक
पहुंचे तो दूसरी
ओर से आ रही गाड़ी की तेज रोशनी पड़ी तो बाइक सवार युवक का संतुलन बिगड़ गया। उसकी बाइक बेकाबू
होकर पेड से जा टकराई जिससे दोनों युवको की मौके पर ही मौत हो
गई।
उनके
पीछे बैठा रणजीत सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया। इस दौरान घायल रणजीत सिंह
ने अपने पारिवारिक सदस्य
रहिमत सिंह को दुर्घटना की सूचना दी, जो उन्हें बचाने के लिए घटना स्थल की
आेर आ रहा
था जब वह करीब पहुंचा तो पर पहुंचा तो दूसरी ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने
उसकी बाईक
में टक्कर मार दी। जिस कारण वह गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों की
सहायता से उसे
108 एबुलेंस की सहायता से कपूरथला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
प्राथमिक
उपचार के बाद उसे जालंधर के लिए रैफर कर दिया। परंतु घावों की ताव न सहते
हुए वृद्ध
व्यक्ति की भी रास्ते में मौत हो गई। घायल रणजीत सिंह जालंधर के निजी
अस्पताल
में उपचाराधीन है। थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने तीनों मृतको के शवो का
पोस्टमार्टम
करते हुए धारा 174 की कारवाई करते हुए शव परिजनो को सौंप दिया है।
यूपी सड़क हादसा : पीएम मोदी ने जताया शोक, राहत की घोषणा की
देश में 2,226 कोविड-19 के नए मामले दर्ज, 65 मौतें
उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की दर्दनाक मौत
Daily Horoscope