बीकानेर। नोटबंदी के बाद आयकर विभाग की टीम पूरी तरह सक्रिय हो गई है। आयकर विभाग द्वारा कार्रवाई करने का सिलसिला जारी है। विभाग के अधिकारी नोटबंदी के दौरान हुए सौदों की जानकारी भी जुटा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सादुल गंज और पवनपुरी में एक रियल स्टेट कारोबारी के ठिकानों पर सर्वे की कार्रवाई गुरुवार देर रात तक चली। हालांकि देर रात तक इस संबंध में कोई अहम सुराग नहीं मिले, लेकिन जांच में कई ऐसे अहम सुराग मिले हैं, जिनके माध्यम से जल्द ही आगे की कार्रवाई की जा सकती है। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो जमीनों के भू-रूपांतरण की कार्रवाई के दौरान कई ऐसे सबूत भी मिले हैं, जिनकी जांच में सरकारी अधिकारी भी चपेट में आ सकते हैं। असल में भू-रूपांतरण के दौरान सरकारी अधिकारियों द्वारा आंखें मूंदकर कार्रवाई करने के कई दस्तावेज जांच के दौरान सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार एक हजार खातों में प्रॉपट्री डीलर, कारोबारी, सर्राफा व्यापारियों सहित कई राजकीय अधिकारी भी चपेट में आ सकते हैं।
संबंधित व्यक्तियों ने जमीनों के सौदे, रजिस्ट्रियां, आलीशान मकान सहित कई महंगे खर्च किए थे, लेकिन आयकर विभाग को उसके अनुरूप टैक्स अदा नहीं किया। खातों को खोलने से पहले आयकर विभाग की टीम ने संबंधित कारोबारियों और अधिकारियों के ठिकानों की तस्दीक कर ली है, ताकि भविष्य में सर्वे या छापे जैसी कार्रवाई को अंजाम दिया जा सके।
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 250 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
Daily Horoscope