चंडीगढ । पंजाब विधान सभा का कल से आरम्भ होने वाला सत्र अत्यंत हगामापूर्ण रहने की सभावना है। इसके लिये सत्तापक्ष और विपक्ष ने तैयारियां मुकम्मल कर ली है। वादल सरकार के इस अंतिम सत्र में विपक्ष कानून— व्यवस्था,धार्मिक ग्रंथों की वेअदवी और सरकार दृारा संचालित कल्याण स्कीमों में हो रही अनिमियतताआें को लेकर घेरने का प्रयास कर सकता है।
विपक्ष के नेता सुनील जाखड का कहा है किआरएसएस नेता जगदीश गगनेजा, नामधारी सम्प्रदाय की प्रमुख बीबी चांद कौर ,सिख धर्म के प्रचारक ढढरिया और धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के दोषियों को पकडने में असफल रही है। इसके अलावा आटा—दाल स्कीम ,एवं अन्य कल्याणकारी स्कीमों में हो रही अनिमिवतताआें का मुददा उठाया जाएगा। विपक्ष एसवाईएल का मुददा भी उठा सकता है।
सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे 5 सवाल, 'कहां से आए 141 भूखंड, 30 से ज्यादा फ्लैट'
युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो अभियान का आगाज किया
पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती
Daily Horoscope