• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टूटी सड़कों से नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम, ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के बाद खोला

The angry people blocked roads, after reassurance from the Minister of Energy opened the way - Jaunpur News in Hindi

जौनपुर। वर्षो से टूटी खुटहन से खेतासराय तथा जौनपुर मार्ग न बनने से आक्रोशित ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। उन्होंने तीन युवाओं सिकन्दर यादव, अनिल गुप्ता तथा बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में तिघरा तिराहे पर ट्रैक्टर खड़ा करके दोनों मार्गों को अवरुद्ध कर दिया। जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। सभी मार्गों पर वाहनों पर लम्बी कतार लग गई। बाद में ऊर्जा एवं नियोजन राज्य मन्त्री द्वारा फोन से दो दिन में सड़क का कार्य शुरू करा दिये जाने का आश्वासन दिया गया। तब जाकर लोगों का गुस्सा कम हुआ। ढाई घण्टे के बाद जाम समाप्त हुआ।

सड़क जाम करने के लिये पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीण सुबह से इकट्ठा होना शुरू कर दिये। सुबह 8 बजे से खेतासराय व जौनपुर मार्ग पर तीन ट्रैक्टर खड़ा कर दिया गया। बाकी जगह पर बेन्च आदि लगा दिया गया। ग्रामीणों का कहना था कि इस टूटी सड़क पर प्रतिदिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है। जौनपुर की 30 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिये 3 घण्टे तथा खेतासराय के 12 किलोमीटर चलने में 2 घंटे का समय लग जाता है। गर्भवती महिलाओं का वाहन से भी चलना मुश्किल हो गया है। जाम के मौके पर खुटहन थानाध्यक्ष रविंद्र यादव तथा शाहगंज के नायब तहसीलदार ने पहंच कर समझाने का प्रयास किया तो ग्रामीण राज्य मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।

बाद में मंत्री द्वारा फोन पर बताया गया कि जौनपुर मार्ग की स्वीकृति हो चुकी है।खेतासराय मार्ग प्रधानमंत्री सड़क मार्ग है।लेकिन मैं अपनी विधान सभा तक का कार्य दो दिन में शुरू करा दूंगा।तब जाकर जाम समाप्त हुआ इस बीच लोगों को तमाम मुश्किलें उठानी पड़ी।कई वाहन जौकाबाद मोड़ से किसी तरह से दूसरे रास्ते से होकर गये। इस मौके पर कांग्रेसी नेता इन्द्रमणि दूबे,सन्दीप,प्रमोद यादव, अनिल यादव, विनय अग्रहरी,सचिन, विकास ,मनीष, प्रिंस,अवनीश,सतीष,राजू राजेश आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

Web Title-The angry people blocked roads, after reassurance from the Minister of Energy opened the way
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: the angry people blocked roads, after reassurance from the minister of energy opened the way, due to broken road, jaunpur, people blocked roads, minister of energy, minister of state for energy and planning, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaunpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved