जोधपुर। राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया ने अपने सांसद कोटे से शहर की गौतम सभा को एम्बुलेंस समर्पित की है। इस मौके पर गौतम सभा के मंत्री जयकिशन पंचारिया ने कहा कि आज भी पश्चिमी राजस्थान के गांवों में अत्याधुनिक चिकित्सीय व्यवस्थाओं का अभाव है। आये दिन लोगों को ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन राज्य सभा सांसद कोटे से मिली एम्बुलेंस मरीजों को प्राथमिक उपचार के साथ ही गांवों से शहर के आधुनिक अस्पतालों तक पहुंचाने में मदद करेगी। लोकापर्ण समारोह में बोलते हुए सांसद नारायण पंचारिया ने कहा कि पीएम मोदी का सपना है कि गांव और शहर के बीच ऐसे सेतु का निर्माण हो जिससे गांव के लोग भी अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ उठा सके। सांसद पंचारिया के साथ जोधपुर महापौर घनश्याम ओझा,महेश जाजड़ा , विधायक सूर्यकांता व्यास,महेश सांखी मौजूद रहे।
अदाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर विपक्ष का विरोध, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
मोहन भागवत ने दो प्रमुख किलों के मॉडलों का किया उद्घाटन
टीडीपी ने केंद्रीय बजट पर विरोधाभासी रुख के लिए वाईएसआरसीपी नेताओं का मजाक उड़ाया
Daily Horoscope