• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

किसान को जो कर्ज मुक्त करेगा वो ही देश पर राज करेगा

That debt will free farmers who will rule the country - Karnal News in Hindi

करनाल। किसान कर्ज मुक्ति यात्रा का शनिवार को 5वां दिन था। इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कहा कि जो राजनीतिक दल किसान और मजदूर को कर्ज से मुक्ति दिलाएगा वो ही देश पर राज करेगा।

किसान कर्ज मुक्ति यात्रा इन्द्री से निकलकर किसान मजदूर कर्ज मुक्त यात्रा शेरगढ़ पहुंची। शेरगढ़ टापू, महमूदपुर, शर्फाबाद माजरा में हजारों किसानों को संबोधित करते हुए रतनमान ने कहा कि जब भी किसान के साथ विश्वासघात हुआ है। किसान का आंसू टपका है तो वहां एक बड़े आन्दोलन ने जन्म लिया है। विगत में कई सरकारों ने इसका खामियाजा भुगता है। जब-जब किसान पर जुल्म हुआ है तब तक उस देश में सत्ता का अंत हुआ है। इस बात का इतिहास गवाह है।

उन्होंने कहा कि पिछले दिवस खुद वित्त मंत्री ने इस बात को स्वीकारा कि खेती घाटे का सौदा है क्योंकि वे खुद किसान के बेटे है। इसलिए उन्हें किसान के दर्द का एहसास है। यदि किसानों से इतना ही गहरा नाता है तो क्यों न कृषि को उद्योग का दर्जा दे देते।

रतनमान ने बताया कि अब तक 70 सालों से किसानों का प्रयोग केवल वोट बैंक की तरह किया जाता रहा है। सत्ता में आने के लिए किसानों को सीढी बनाया और सत्ता में आने के बाद किसानों को भुला दिया।

किसानों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कहा कि भाजपा सत्ता में आने से पहले स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट की बात करती थी। लेकिन सत्ता में आने के बाद वह इस बात को भूल गई।

जहां-जहां किसान कर्ज मुक्ति यात्रा पहुंची, किसानों ने गांव के पंचायत घर में एकत्रित होकर यात्रा का स्वागत किया। किसानों ने यह शपथ ली कि किसानों को कर्ज मुक्त करवाएंगे। कई गांवों में पदयात्रा भी निकाली गई। इस काले कानून के खिलाफ समूचे देश के किसान और मजदूर हरियाणा के लोगों के साथ हैं।

इस अवसर पर जिला सरंक्षक मैहताब कादियान, जिलाध्यक्ष बाबूराम बडथल, खंड प्रधान सतीश कलसौरा, जिला प्रवक्ता सुरेन्द्र सांगवान, नेकी राम गढ़ीबीरबल, सतबीर मढ़ान, सुरेश काम्बोज, सतपाल बड़थल, जागीर सिंह शेरगढ़ टापू, ईश्वर सिंह, सुरेन्द्र कुमार, करनैल सिंह, राजाराम, पालाराम, संजीव कुमार, अमित नम्बरदार, रामलाल, बशेसर सिंह, विजय पाल, ईलम सिंह महमदपुर, जागीर सिंह, बबला, रामपाल, शाकीन, गौरव, संदीप, ज्ञान सिंह, बल सिंह, विक्रम, प्रधान सोहन सिंह शर्फाबाद, सोहन लाल, उदय सिंह, जिले सिंह, निहाल सिंह, गणेशदास, विनोद, अमित, जय नारायण के साथ-साथ कई किसान मौजूद थे।

[@ देह व्यापार करने वालों की अब खैर नहीं....]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-That debt will free farmers who will rule the country
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: that , debt, will, free, farmers, who, will , rule, the, country, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, karnal news, karnal news in hindi, real time karnal city news, real time news, karnal news khas khabar, karnal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved