• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डिजिटल इको सिस्टम की सराहना

Thanks of digital eco system - Shimla News in Hindi

शिमला । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता प्रेम चौहान ने प्रैस को जारी ब्यान में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा डिजिटल और लेस कैस इकोनॉमी को प्रोत्साहन का जो पैकेज दिया गया है यह डिजिटल इको सिस्टम में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबन्दी पर देश में जो एक इतिहास रचा है। अब आम जनता की सुविधा हेतु जो अनेकों कदम उठाये जा रहे हैं उसकी महिला मोर्चा सराहना करता है। प्रेम चौहान ने कहा कि इस पैकेज के अन्तर्गत डिजिटल तरीके से पेमैंट करने पर सार्वजनिक क्षेत्र की पैट्रोलियम कम्पनियां पैट्रोल और डीजल बिक्री पर ग्राहकों को 0.75 प्रतिशत की रियायत देगी। अनुमानित तौर पर प्रतिदिन 1800 करोड़ का पैट्रोल- डीजल बेचा जाता है। अभी तक 20 प्रतिशत पेमैंट डिजिटल होता था नोटबन्दी के बाद नवम्बर में यह बढ़कर 40 प्रतिशत हो गया इस पैकेज के बाद यह आंकड़ा तेजी से बढ़ेगा। ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल पेमैंट आसान बनाने की दृष्टि से नाबार्ड द्वारा बैंकों को आर्थिक मदद दी जायेगी। 10 हजार से कम आबादी वाले गांव में 2 पी0ओ0एस0 मशीन लगाने का प्रावधान होगा। यह मशीने कॉआपरेटिब, दुग्ध सोसाइटी, कृषक सामान बेचने वाले डीलर के यहां होगी ताकि ग्रामीण क्षेत्र के किसानों और आम आदमी को भुगतान डिजिटल तरीके से करने में आसानी हो। ग्रामीण क्षेत्र में नाबार्ड के द्वारा ग्रामीण बैंक और कॉआपरेटिब बैंकों में किसान कार्ड जारी होंगे।
बैंको को सलाह दी गई है कि पी0ओ0एस0 ट्रमीनट, मोबाईल पी0ओ0एस, माइक्रो ए0टी0एम धारकों से 1000 रू0 प्रतिमाह से ज्यादा किराया न बसुलें जिससे अधिक व्यापारी, छोटे कारोबारे , डिजिटल पेमें इको सिसटम से जुड़े । रेलवे में ऑनलाईन बुकिंग करने वालों का 10 लाख का दुर्घटना बीमा होगा। प्रेम चौहान ने कहा कि सरकार के इस कदम से देश के आम आदमी और दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को इस नये सिस्टम में जुड़ने में आसानी होगी।
खासखबर EXCLUSIVE: यूपी में कितने सियासी तीर चले,और कितने चलेंगे

यह भी पढ़े

Web Title-Thanks of digital eco system
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: thanks, digital, eco, system, shimla news, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved