• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पठानकोट के बमियाल सेक्टर में घुसपैठ करता आतंकी ढेर

terrorists sneaking into the sector heap Bamiyal in Pathankot - Kangra News in Hindi

डमटाल,कांगड़ा । ( सीमा अग्रवाल) जम्मू के नगरोटा में आतंकी हमला और साम्बा के रामगढ़ सेक्टर में घुसपैठ का मामला अभी ठंठा भी नहीं हुआ था कि गत बीती रात पठानकोट के बमियाल सेक्टर में भारत-पाक सीमा पर स्थित टिंडा पोस्ट पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिये को बीएसएफ ने मार गिराया।
जानकारी के मुताबिक़ टिंडा आउट पोस्ट के पिल्लर नम्बर 3 के पास कुछ हरकत होती दिखाई दी और वहाँ पर तैनात हमारे जवानों ने समय रहते कारवाई करते हुए एक घुसपैठिये को मार गिराया। रात के समय धुंध बॉर्डंर साइड पर ज्यादा होती है जिसका फायदा हमेशा से ही आतंकी उठाते आये है हालांकि बॉर्डंर पर जो तरनाह नाले के कारण गैप बने हुए है उनपर एचएचटीआई डिवाइस लगा दिए गए हैं जिनमें सारी घटना देखने के बाद ही हमारे जवानों ने घुसपैठ की कोशिश करने वाले घुसपैठियों पर फायरिंग की ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ घुसपैठियों की संख्या एक से ज्यादा थी जिसकी वजह से ही जवान हरकत में आये और गोलीबारी शुरू हो गई जिसमें एक घुसपैठिये को मार गिराया, परंतु बाकी धुंध का फायदा उठाकर फरार हो गए। मौके पर जांच के लिए बीएसएफ़ के डीआईजी ए श्रीनिवासन पहुँचे, घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई जिसके बाद एसपी आपरेशन व् आईजी आपरेशन गौतम चीमा ने घटनास्थल का जायजा लिया पहले भी सेण्टर से आयी सी पी डब्लू डी की टीम ने इन सभी गैपो का निरीक्षण किया था परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पकिस्तान रेंजर्स के साथ घुसपैठिये के बारे में फ्लैग मीटिंग भी की गई परंतु पाकिस्तान ने घुसपैठिये की बॉडी लेने से मना कर दिया ।मारे गए घुसपैठिये की तलाशी के दौरान पाकिस्तानी करंसी व फ्रूट पाउडर मिला है इसके बाद पुलिस प्रशासन जरूर हरकत में आया है परंतु कैमरे के सामने कोई कुछ नहीं बोल रहा है जिससे यह कयास ज़रूर लगाए जा रहे है कि घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया है।
देश के प्रथम राष्ट्रपति को दी गई आज श्रद्धांजलि

यह भी पढ़े

Web Title-terrorists sneaking into the sector heap Bamiyal in Pathankot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: terrorists, sneaking, sector, heap, bamiyal, pathankot, kangra news, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kangra news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved