लखनऊ। यूपी में परिवहन विभाग की बसों में 100 और 50 के नोट के लिए
यात्रियों को ज़बरदस्ती और परेशान किया जा रहा है।
दरअसल परिवहन मंत्री ने रोडवेज के सभी एआरएम को अघोषित आदेश दिया है कि 100 और 50 की नोट सीधे परिवहन मंत्री गायत्री प्रजापति के घर आयेगा, जिसके तहत बसों के
कंडक्टर यात्रियों से सिर्फ 100 और 50 की नोट की ही मांग कर रहे हैं, तथा जिस यात्री के पास 100 और 50 की नोट नही है
उन्हें कहीं भी बस से नीचे उतार दिया जा रहा है। पुरे प्रदेश में जिन महिलाओं/यात्रियों के
पास 100 और 50 की नोटों का आभाव है
तथा 500 और 1000 की नोट देने पर
उन्हें रात्रि में भी सुनसान जगहों पर तक बस से नीचे उतार दिया जा रहा है। जिससे महिलाओं सहित यात्रियों में ज़बर्दस्त
रोष ब्याप्त है। जबकि रोडवेज की बसों में और रेलवे में केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 की नोट लेने का आदेश
जारी हुआ था।
यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive: भविष्य में और कठोर कदम उठाएंगे मोदी, लोग रहें तैयार
यह भी पढ़े :नोट बंद तो एटीएम भी बंद, भीड़ से आम जन बेहाल, SEE PICS
केजरीवाल अब मनीष सिसोदिया व सत्येन्द्र जैन से लें इस्तीफा - दिल्ली बीजेपी
सीबीआई ने सिसोदिया के घर से जब्त किए जरुरी दस्तावेज और उपकरण
दिल्ली पहुंची तमिलनाडु से चली 'राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा', मशाल थामे कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी मिले
Daily Horoscope