प्रतापगढ। जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र के कटेहटी गांव से लगा सिलोखर हनुमानगढी गांव अमेठी कोतवाली के अंतर्गत आता है। दोनों समुदाय के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा है। विवाद की वजह की बावत लोगों का कहना है कि भैंसना के दूसरे समुदाय के लोग हनुमानगढी से प्रतापगढ़ जाने वाली एक प्राइवेट बस से प्रतिदिन दूध बेचने प्रतापगढ़ जाते हैं।
उसी बस से इलाके से दर्जन भर छात्राऐं भी विद्यालय जाती है। दूसरे समुदाय के लोग छात्राओं के साथ बदसलूकी करते हैं जिसे लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है। सिलोखर हनुमानगढी के लोगों ने तीन महीने से हनुमानगढी बाजार से दूध लादना बंद करा दिया है। जिसके कारण दोनों समुदायों में तनी तना का माहौल है।
SCO बैठक में सुषमा ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा, बताया शांति-समृति का दुश्मन
सरोज खान का विवादित बयान: इंडस्ट्री रेप करके छोड़ती नहीं, रोजी-रोटी भी देती है
J&K: भारत की जवाबी फायरिंग में 5 पाकिस्तानी सैनिक ढेर, कई पोस्ट ध्वस्त
Daily Horoscope