प्रतापगढ़। जिला कलेक्टर नेहा गिरि ने जाखम परियोजना के अधिशासी अभियंता को दस दिन के भीतर नहरों में पानी छोडऩे के निर्देश दिए। कलेक्टर गिरि धरियावद पंचायत समिति की जवाहर नगर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए है। चैपाल के दौरान काश्तकारों ने फसलों की सिंचाई के लिए पानी की दरकार बताते हुए अतिशीघ्र जाखम की नहरों में पानी छोडऩे की मांग की। किसानों की मांग को जायज मानते हुए कलक्टर नेहा गिरि ने जाखम परियोजना के अधिशासी अभियंता से 30 दिसम्बर से पहले आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें। सभी छोटी-बड़ी नहरों की मरम्मत कराएं। बजट की समस्या हो तो मनरेगा के तहत कनवर्जेंस कराकर काम कराएं। पूरी सीजन के दौरान पानी छोडऩे की योजना बनाएं और उसी के मुताबिक क्रियान्वित करने के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग की व्यवस्था करें। जहां समितियों का गठन नहीं हुआ है वहां समितियों का निर्माण कराए।
आत्मनिर्भरता का एक बड़ा माध्यम है सहयोग: पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल के 2 आतंकी ढेर
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बी.ए. 4, बी.ए.5 सब-वेरिएंट के पहले मामले पाए गए
Daily Horoscope