• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बांसवाड़ा दस बांध छलके, सात फुल

Ten Dam spills, seven full - Banswara News in Hindi

बांसवाड़ा। जिले में छिटपुट वर्षा का दौर जारी है। संभाग के सबसे बड़े माही बांध में पानी की आवक के चलते चार गेटों से आधा-आधा मीटर जल निकासी जारी है। वहीं जल संसाधान विभाग के अधीन बीस में से दस बांध छलक उठे हैं, जबकि सात बांध लबालब हो चुके हैं। जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार शुक्रवार प्रात: आठ बजे समाप्त हुए पिछले चौबीस घंटों में जिले के अरथूना में 7 मिमी,जगपुरा में पांच मिमी, शेरगढ़ में 4 मिमी, घाटोल, गढ़ी, लोहारिया, बागीदौरा में 3-3 मिमी, बांसवाड़ा, दानपुर, भूंगड़ा, कुशलगढ़ व सज्जनगढ़ में 1-1 मिमी वर्षा हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा दानपुर में 1353 मिमी, बांसवाड़ा में 1199 मिमी, केसरपुरा में 995 मिमी, अरथूना में 980 मिमी, गढ़ी में 940 मिमी, लोहारिया में 936 मिमी, भूंगड़ा में 922 मिमी, घाटोल में 886 मिमी, जगपुरा में 883 मिमी, बागीदौरा में 880 मिमी, कुशलगढ़ में 714 मिमी, सज्जनगढ़ में 689 मिमी, शेरगढ़ में 658 मिमी व सल्लोपाट में 624 मिमी वर्षा रिकॉर्ड हो चुकी है।

माही बांध के चार गेटों से जल निकासी जारी
संभाग के सबसे बड़े माही बांध में पानी की आवक के चलते सभी गेटों से लगातार पानी की निकासी जारी है और शुक्रवार प्रात: आठ बजे तक माही बांध के चार गेट से आधा-आधा मीटर जल निकासी जारी है। माही बांध का जल भराव 281.25 मीटर है।

दस बांध ओवरफ्लो
जल संसाधन विभाग के अधीन बीस बांधों में से दस बांध ओवर फ्लो हो रहे हैं, जिसमें 100 एमसीएफटी से अधिक भराव क्षमता वाले कलिंजरा, मेल, सोनारिया व मेमखोर, 50 से 100 एमसीएफटी तक की भराव क्षमता वाले बोरीवानगढ़ी, गोयकाप्रसाद, हिम्मतगढ़ी, बख्तोड़ तथा 50 एमसीएफटी भराव क्षमता वाले गोपालपुुरा, कालीघाटी बांध सम्मिलित हैं। इसी प्रकार100 एमसीएफटी से अधिक भराव क्षमता वाले बियापाड़ा, 50 से 100 एमसीएफटी तक की भराव क्षमता वाले वगेरी, छोटीटाण्डी, महुड़ीखेड़ा व पाणदा एवं 50 एमसीएफटी भराव क्षमता वाले फेफर व नवाखेड़ा बांध पूर्ण भर चुके हैं। वहीं तीन बांधों में अभी भी पानी की आवक जारी है।

यह भी पढ़े

Web Title-Ten Dam spills, seven full
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mahi dam, ten, dam, spills, seven, full, banswara, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi, banswara news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved