कानपुर। बड़े नोटों के चलन से बाहर होने पर काले धन को लोग भगगाव के चढ़ावा चढ़ाने लगे हैं। दान पत्रों में अचानक 40 से 50 गुना रूपया आने लगा। जिसमें पांच सौ व एक हजार की वही नोटें है जिसके बदलने के लिए बैंकों में लाइन लगी हुई है। मंगलवार को केन्द्र सरकार द्वारा काला धन पर अंकुश लगाने के लिए 500 व 1000 के नोटों को प्रतिबंधित कर दिया गया था। जिसके बाद जहां लोग इन नोटों को एक्सचेंज के लिए बैंकों में मारामारी कर रहें है। तो वहीं काले धन को लोग अब मंदिरों, मस्जिदों व गुरूद्वारों के दान पत्रों में चुपचाप दान कर रहें है। पनकी हनुमान मंदिर के महंत जीतेन्द्र दास ने बताया कि अमूमन दान पात्र में दो से तीन हजार ही प्रतिदिन आते थे। लेकिन पीएम के इस फैसले के बाद दो दिनों में करीब तीन लाख रूपया दान पत्र में आया है।
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी
केंद्र सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर बढ़ाई, सुकन्या समृद्धि योजना में सबसे ज्यादा
यूपी में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से चार की मौत
ठग सुकेश ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, चैट का ट्रेलर आने वाले हफ्ते में दिखाने का वादा किया
Daily Horoscope