शिमला। शिमला शहर में नाबालिग लड़कियों के अपहरण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में विभिन्न थानों में अपहरण और गुमशुदगी के कई मामले दर्ज हुए हैं। अपह्त किशोरियों की आयु 15 से 17 वर्ष के बीच है। इतना ही नहीं पूरे जिले में लड़कियों के गायब होने के मामलों में रोजाना वृद्वि हो रही है तथा इन्हें ढूंढ निकालना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। लोअर बाजार से गायब हुई एक किशोरी को पुलिस ने उतराखण्ड से बरामद किया। [@ पढाई के लिए 16 किलोमीटर का पैदल सफर ] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
किशोरी पिछले कई दिनों से रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गई थी। उसके परिजनों ने इस बाबत पुलिस में रपट लिखाई थी। हाल ही में पुलिस ने संजौली से गायब हुई नाबालिग को हरियाणा के हिसार में बरामद किया था। नाबालिग को संजौली में उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। तीन माह पहले प्रवासी युवक इस लड़की को बहला-फुसला कर ले गया था। यह युवक अब पुलिस हिरासत में है। इसी तरह ठियोग इलाके से एक किशोरी गायब हुई है तथा इस संदर्भ में उसके परिजनों ने बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है। राजधानी में आए दिन रहस्यमयी तरीके से गायब हो रही नाबालिग बालिकाओं के अपहरण की तुलना में प्रेम प्रसंग के मामले अधिक सामने आते हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले में किशोरियों की फिरौती और दूसरे कारण से अपहरण की घटनाएं न के बराबर होती हैं। अधिकांश मामलों में दूसरे ही कारण सामने आते हैं। ऐसे अपराध को रोकने के लिए पुलिस अब सतर्क हो गई है। शिमला पुलिस अधीक्षक डीडब्लयू नेगी ने बताया कि गुमशुदगी और अपहरण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं तथा पुलिस इन्हें पूरी गंभीरता से खोजबीन के प्रयास कर रही है।
काशी में पीएम मोदी : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का तोहफा दिया ,बोले -यह स्टेडियम पूर्वांचल क्षेत्र का स्टार बन जाएगा
नई संसद को 'मोदी मल्टीप्लेक्स' बताने पर भड़के गिरिराज ने इंदिरा गांधी स्मारक वापस लौटाने की मांग की
राहुल ,खड़गे ने सीएम गहलोत के साथ जयपुर में नए कांग्रेस कार्यालय की आधारशिला रखी
Daily Horoscope