मोहाली। 26 से 30 नवंबर तक आई एस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड के तीसरे क्रिकेट टैस्ट मैच के लिए दोनों टीम मंगलवार को पहुंच जाएगी। पीसीए प्रवक्ता ने बताया कि शाम चार बजे हवाई जहाज के जरिए टीम मोहाली आएगी। मैच वाले दिन सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक पहला सेशन, 12बजकर 10 मिनट से 2 बजकर 10 मिनट तक दूसरा सेशन, ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक तीसरा सेशन होगा। इस मैच के लिए रेफरी रंजन मदुग्ले, अम्पायर क्रिस गफेने, मराईस इरासम्स, टीवी अम्पायर कुमार धर्मसेना और फोर्थ अम्पायर नंदन होंगे। 23 तारीख को सुबह 9 से 12 बजे तक टीम इंडिया, अगले दिन इसी समय इंग्लैंड टीम और फिर 25 नवंबर को टीम इंडिया प्रेक्टिस करेगी। 5 दिन तक टेस्ट मैच होगा। 01 दिसंबर को टीम इंग्लैंड दोपहर साढ़े 12 बजे वापस चली जाएगी। वहीं सोमवार से मैच के टिकट भी बिक्री के लिए जारी कर दिए गए। पहले दिन क्रिकेट फैंस टिकट लेने कम संख्या में आए और आसानी से टिकट मिलते रहे। बताया जा रहा है कि नोटबंदी के चलते इस बार टिकट बिक्री में कमी रह सकती है।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope