झज्जर। बेरी कस्बे में सोमवार को एक बार फिर बिजली निगम ने घरों के बाहर मीटर लगाने के लिए कमर कसी। लेकिन इस दौरान हुए विरोध के चलते बिजली कर्मचारियों को मीटर वापिस लेकर ही लौटना पड़ा। महिलाओं ने विभाग के अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई। विरोध करने वालों का कहना था कि बिजली मीटर घरों के बाहर लगवाने में अब उन्हे कोई ऐतराज नहीं है। लेकिन मीटर बाहर लगाए गए और वे टूटते है तो उनकी जिम्मेदारी कौन लेगा। महिलाओं का स्पष्ट तौर पर कहना था कि घरों के बाहर लगे मीटरों की पहरेदारी कौन करेगा। जिन गावों में बिजली का बिल नहीं भरा जाता। वहां तो विभाग के कर्मचारी भी नहीं जाते। अगर मीटर बाहर नहीं लगाने दें तो मीटर नंबर लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाने की धमकी दी जाती हैै। इधर, विभाग के स्तर पर ये बात आई है कि मंगलवार को फिर से अधिक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचते हुए प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा।
भूकंप का असर - इमारतें झुकने की शिकायतें आईं, दिल्ली दमकल विभाग सतर्क
असम विधानसभा ने हंगामे के बीच बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया
अमित शाह अगले 5 दिनों में 2 बार कर्नाटक का दौरा करेंगे
Daily Horoscope