जयपुर। उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार के साथ ही राज्य सरकार द्वारा राज्य में ‘एकेडमिक लीडरशिप’ को प्राथमिकता में रखते हुए कार्य किया जाएगा। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने गुरुवार को शिक्षा संकुल में मुख्यमंत्री सलाहकार समिति के उपसमूह (उच्च शिक्षा) की बैठक के बाद यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों को वैश्विक आवश्यकताओं के अनुरूप अपडेट करने वाले विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों का सतत क्रियान्वयन किया जाएगा। मुख्यमंत्री सलाहकार उप समूह के सदस्यों के साथ हुए विमर्श के बाद यह भी तय किया गया है कि राज्य में सरकारी के साथ-साथ निजी उच्च शिक्षण संस्थाओं की रेटिंग किए जाने का एक फ्रेमवर्क तैयार किया जाए। इसके अंतर्गत शिक्षण संस्थाओं में प्रदत्त शैक्षिक स्वायतत्ता, शिक्षकों के अध्यापन की गुणवत्ता, विद्यार्थियों के सीखने के स्तर आदि के आधार पर उच्च शिक्षण संस्था को रेटिंग देने का कार्य किया जाएगा।
राजस्थान में पेट्रोलियम डीलर्स की 2 अक्टूबर से प्रस्तावित अनिश्चतकालीन हड़ताल स्थगित
पीएम मोदी पहुंचे भाजपा मुख्यालय- पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू
अजय माकन बने कांग्रेस के नये कोषाध्यक्ष
Daily Horoscope