• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अध्यापकों ने जाम लगाया, एक ने खुद पर पेट्रोल छिड़का

Teachers put jam, sprinkled petrol on himself - Bathinda News in Hindi

बठिंडा। शहीद किरणजीत कौर ईजीएस, एआईई , एसटीआर अध्यापक यूनियन की मांग पूरी नहीं करने, कल आग से झुलसे सदस्य समरजीत सिंह मानसा के बारे में पंजाब सरकार द्वारा कोई हमदर्दी नहीं जताने पर आज अध्यापकों ने बस स्टैंड पर जाम लगाया।
इस दौरान आज भी यूनियन सदस्य राजपाल सिंह उर्फ शेर सिंह ने अपने ऊपर पेट्रोल छिडक़ लिया जिसे यूनियन सदस्यों ने उस पर काबू पाया। कल की घटना को देखते हुये आज माल रोड पर धरने दौरान प्रशासन ने एंबुलैंस व फायरब्रिगेड की गाड़ी का इंतजाम रखा गया था।

इससे पहले माल रोड पर पानी वाली टैंकी के नीचे उक्त अध्यापक यूनियन सदस्यों को सम्बोधित करते हुये आप नेता भगवंत मान ने कहाकि पंजाब सरकार अब कुछ कर्मचारियों को पक्का करना मात्र ड्रामा है। चार वर्ष तक पंजाब का नाश वर्ष मनाती रही अब विकास वर्ष मना रही है। जब तक बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिलता व कच्चे कर्मचारी अपने आपको आग लगाने को मजबूर हैं। किसान आत्म हत्यायें कर रहे हैं। सरकार चुपचाप तमाशबीन बनी हुई है। कांग्रेसी दिल्ली में बैठे टिकट मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
भगवंत मान ने कहाकि पंजाब विधानसभा के सत्र दौरान कांग्रेसी विधायकों को हाजिर होकर सरकार का विरोध करना चाहिये था। पंजाब सरकार ने पानी में बस चलाने के नाम पर करोड़ों फूंक दिये परन्तु हुया कुछ नहीं। भगवंत मान पानी वाली टैंकी पर चढ़े बरोजागर अध्यापकों से भी टैंकी पर जाकर मिले व वहां काफी देर बातचीत की। उन्होंने यूनियन सदस्यों को विश्वास दिलवाया कि उनकी सरकार बनने पर उनकी मांगों को माना जायेगा।
यूनियन नेत्री गोगा रानी ने कहाकि फरीदकोट में दाखिल उनके साथी समरजीत सिंह का पता लेने आये संजय सिंह ने उनकी अरविंदर केजरीवाल से बात करवाई जिसमें उन्होंने समरजीत सिंह का अपोलो अस्पताल दिल्ली में इलाज करवाने की बात कही है। जिसका खर्च दिल्ली सरकार उठायेगी। भगवंत मान के जाने के बाद यूनियन सदस्यों ने बाजारों में रोष मार्च किया व बस स्टैंड पर जाकर जाम लगाया। जोकि आखिरी सूचना मिलने तक जारी था। गोगा रानी ने बताया कि यह धरना अनिश्चित कालीन के लिये जारी रहेगा।


[@ पीएमओ भी जाती हैं हजारों की संख्या में प्रदेश से शिकायतें]

यह भी पढ़े

Web Title-Teachers put jam, sprinkled petrol on himself
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: teachers, jam, sprinkled, petrol in bathinda , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bathinda news, bathinda news in hindi, real time bathinda city news, real time news, bathinda news khas khabar, bathinda news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved