बाड़मेर। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से शिक्षक सम्मान में गांधी शास्त्री जंयती के अवसर पर जिला मुख्यालय से रवाना हुई शिक्षक जागृति यात्रा का स्वागत जिलाध्यक्ष नूतनपुरी गोस्वामी अगुवाई में सीमावर्ती गडरा रोड पंचायत समिति में हुआ। गडरा रोड़ मुख्यालय पहुंची यात्रा का गडरा रोड अध्यक्ष भभुतसिंह सोढ़ा के नेतृत्व में शिक्षकों ने स्वागत किया। इस अवसर पर यात्रा पर्यवेक्षक शेरसिंह भुरटिया सहित जिला पदाधिकारियों ने शिक्षकों से सीधा संवाद किया और शिक्षा विभाग में चल रहे प्रयोग और शिक्षकों में असुरक्षा की व्याप्त भावना पर चिन्तन किया। सभा को यात्रा प्रभारी दीपक ठक्कर, जिला मंत्री घमण्डाराम कड़वासरा, जिला संयुक्त मंत्री पवन भारती, कोषाध्यक्ष महेश व्यास, शिव प्रवक्ता खुदाबख्श खलीफा, मोहनलाल सोलंकी, हरचन्दसिंह, विशालसिंह, बाबूलाल सेजु, झामनलाल, लालूराम, उगम बालाच ने भी सम्बोधित किया।
जम्मू-कश्मीर सुरंग हादसा, मलबे से 10 मजदूरों के शव बरामद
दिल्ली में परिवार के 3 लोग घर में मृत पाए गए, आत्महत्या का अंदेशा
आईपीएल : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया
Daily Horoscope