• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रशासनिक कांम्पलेक्स में दाखिल हुये अध्यापक यूनियन के सदस्य

Teacher union members are filing administrative complex - Bathinda News in Hindi

बठिंडा। पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को पूरा कराने के लिये आर-पार की लड़ाई के लिये जोरदार संघर्ष कर रहे शहीद किरणजीत कौर ईजीएस, एआईई,एसटीआर अध्यापक यूनियन के सदस्य आज प्रशासनिक कांम्पलेक्स में दाखिल होने में कामयाब हो गये।
उन्होंने वहां जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं पंजाब सरकार के विरूद्ध नारेवाजी की। इसके वावजूद इससे पहले इन सदस्यों ने माल रोड पर पानी वाली टेंकी के नीचे प्रतिदिन की तरह रोष प्रदर्शन किया। इसके बाद यूनियन के कुछ सदस्य जिला कलेक्टर के पास बातचीत के लिये पहुंचे। वहां एसएसपी ने उनकी जिला कलेक्टर से बात करवाई। यूनियन नेत्री गोगा रानी ने बताया कि कलेक्टर से सफल नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने अपने साथियों को वहां बुला लिया व यूनियन सदस्य पुलिस के अवरोधकों को पार कर प्रशासनिक कांप्लैक्स में दाखिल हो गये। वहां उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया। कलेक्टर की गाड़ी के आगे खड़़े हो गये तो कलेक्टर दूसरे रास्ते से निकल गए।
उधर कल सांय से बस स्टैंड पर लगाये जाम को लेकर सारी रात सदस्य वहां बैठे रहे। गोगा रानी ने बताया कि आज सुबह एक निजी कंपनी की बस के चालक ने जबरन बस निकालनी चााही तो सदस्यों ने उसका विरोध किया जिसके बाद बस चालक उनकी सदस्य कुलवंत कुमारी के साथ घिसड़ती हुई निकल गई जिससे वह घायल हो गईं। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गोगा रानी ने बताया कि आज सबह लगभग 10 बजे बस स्टैंड के बाहर लगाया जाम हटा लिया गया व माल रोड पर प्रदर्शन जारी है। यूनियन नेत्री स्वर्णा देवी व अन्य ने कहाकि जब तक उन्हें पक्का करने बारे सरकार अधिूसचना जारी नहीं करती तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर संघर्ष दौरान कोई दुर्घटना होती है तो इसकी पूरी जिम्मेवारी सरकार पर होगी।



[@ पीएमओ भी जाती हैं हजारों की संख्या में प्रदेश से शिकायतें]

यह भी पढ़े

Web Title-Teacher union members are filing administrative complex
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: teacher union members are filing administrative complex in bathinda, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bathinda news, bathinda news in hindi, real time bathinda city news, real time news, bathinda news khas khabar, bathinda news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved