हिसार। शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में नई तबादला नीति के तहत हिसार जिले के लगभग 1700 अध्यापकों के तबादले हुए। इन शिक्षकों के तबादले के स्टेशन आने के बाद से ही शिक्षकों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसी शिक्षक का तबादला नीति के तहत न होकर गलत तरीके से किया गया है तो किसी को स्टेशन अलॉट कुछ किया गया और उसे ज्वाइनिंग किसी अन्य स्कूल में करने की परेशानी आ रही है। इसके चलते राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने परेशान शिक्षकों की एक विशेष बैठक बुलाई, जिसमें पांच शिक्षकों की एक कमेटी बनाई गई है, जो जल्द ही शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलेगी और यदि शिक्षकों की इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आगामी दिनों में इस मामले को कोर्ट में भी ले जाया जा सकता है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता विनोद रोहिल्ला ने बताया कि सरकार ने अपनी ही तबादला नीति का पालन न करते हुए तबादले कर दिए हैं। जो अध्यापक 40 वर्ष से कम हैं उन्हें मैनुअली स्टेशन दे दिए गए हैं जिसमें तबादला नीति का पालन नहीं किया गया है।
नवनीत राणा की गिरफ्तारी पर संसद की विशेषाधिकार समिति ने महाराष्ट्र के अधिकारियों को तलब किया
आईपीएल : आरसीबी को 7 विकेट से हराकर राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची
लंबी दूरी वाले यात्रियों को अब ट्रेन में मिलेगा गर्म खाना, साइड वेंडिंग की सुविधा शुरू
Daily Horoscope