भरतपुर। पुलिस ने संगीत विद्यालय से गत दिनों हुई चोरी के मामले में रविवार को एक शिक्षक और एक छात्र को गिरफ्तार किया है। छात्र बीडीएस की पढ़ाई कर रहा है, वहीं शिक्षक एक निजी स्कूल में पढ़ाता है।
मथुरा गेट थाना पुलिस के अनुसार छात्र मोहित शर्मा और शिक्षक पुरुषोत्तम को नशे की लत पड़ गई थी। नशे की लत पडऩे के कारण उनका खर्च बढ़ गया था। इसलिए उन्होंने चोरी करना शुरू कर दिया। इस वारदात में वाद्य यंत्रों की चोरी हुई थी। पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, साथ ही शहर में हुई अन्य चोरियों में भी इनके शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने उनसे वाद्ययंत्र बरामद कर लिए हैं।
साबरमती TO नैनी जेल : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंची, काफीला नैनी जेल से 50 किमी दूर
सलमान खान को धमकी देने वाले जोधपुर के शख्स को 3 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope