• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

500 करोड़ से ज्यादा का कर बकाया, निगम करेगा सख्त कार्रवाई

tax arrears of 500 crore, the Corporation shall take strict action - Jaipur News in Hindi

जयपुर। नगर निगम ने यूडी टैक्स के बड़े बकायादारों की चल-अचल संपत्ति पर भी निगाहें गड़ा दी है। निगम इन बकायादारों के बैंक खाते सील करने के साथ ही उनकी संपत्तियों को भी सील या कुर्क करने की कार्रवाई करेगा। इसके लिए निगम ने नोटिस भी जारी कर दिए। नगर निगम को हाउस टैक्स और यूडी टैक्स के बकाया करीब 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की वसूली करनी है। इनमें सरकारी दफ्तरों का बकाया निगम के लिए सबसे बड़ी परेशानी है। सरकार से इस संबंध में निगम को कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं, जिसकी वजह से निगम इन सरकारी बकायादारों पर कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। हालांकि जो प्राइवेट बकायादार हैं उन पर शिकंजा कसने के लिए पिछले दिनों निगम ने नोटिस जारी किए है। इसमें दो अलग-अलग श्रेणियां निर्धारित की है। एक वो जिनके एक लाख रुपए से ज्यादा बकाया है, जबकि दूसरी कैटेगिरी 5 लाख रुपए से ज्यादा वालों की है। बड़े बकायादारों की सूची पर नजर डाले तो पूरे शहर में 1500 से ज्यादा बड़े बकायादार है। ये सभी एक लाख रुपए से ज्यादा के बकायादार है। निगम ने पिछले दिनों एक लाख से ज्यादा राशि के 1390 और 5 लाख से ज्यादा राशि के 160 से अधिक बकायदारों को नोटिस दिए है। अब तीन महीने से ज्यादा का समय निगम के पास इस वित्तीय वर्ष के तीन महीने से ज्यादा का वक्त पड़ा है। वैसे ही हर साल आखिरी महीनों में ही बकाया वसूली की जाती है। सरकार ने यूडी टैक्स के जुर्मान पर 50 प्रतिशत की छूट दे रखी है, जिसकी समयावधि 31 मार्च है, ऐसे में निगम प्रयास करेगा तो अपना राजस्व बढ़ा सकता है। अभी तक के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो नगर निगम को इस वित्तीय वर्ष में 180 करोड़ रुपए का यूडी टैक्स और 50 करोड़ रुपए गृहकर के पेटे वसूली का लक्ष्य मिला है। इसके विपरित अब तक करीब 22 करोड़ रुपए की ही वसूली हो पाई है, जो 10 फीसदी भी पूरा नहीं है।


इंदिरा गांधी सी‘मर्दानगी’वाली थीं जयललिता

यह भी पढ़े

Web Title-tax arrears of 500 crore, the Corporation shall take strict action
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tax, arrears, 500 crore, corporation, strict, action, jaipur, jaipur news, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, hindi news, breaking news in hindi, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved