शाहजहांपुर(जलालाबाद)। फर्रुखाबाद-बरेली स्टेट हाइवे एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में तेजाब भरा टैंकर पलट गया। हादसे के दौरान तेजाब की चपेट में आकार टैंकर चालक, परिचालक समेत चार लोग झुलस गए। हादसे के बाद टैंकर में आग लग गई। चालक और परिचालक को उपचार के लिए बरेली रेफर किया गया है।हादसा जलालाबाद में फर्रुखाबाद-बरेली स्टेट हाइवे पर अतिवरा मोड़ के पास हुआ। फर्रुखाबाद की ओर से एसिड भरा टैंकर बरेली की ओर जा रहा था। इस दौरान एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटने से तेजाब निकल पड़ा जिसकी चपेट में आकार बिहार के जनपद चिंतामढ़ी निवासी टैंकर चालक अनिल व परिचालक बुरी तरह से झुलस गए। हादसे के दौरान सड़क से गुजर रहे बाइक सवार एक सिख किसान व एक साईकिल सवार युवक भी तेजाब की चपेट में आकार झुलस गए। हादसे के कुछ देर बाद टैंकर में अचानक आग गई।
'क्वाड' समूह ने विश्व स्तर पर एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है - पीएम नरेंद्र मोदी
1993 के बॉम्बे ब्लास्ट के 4 आरोपियों को 7 दिन की सीबीआई हिरासत
जलवायु परिवर्तन से भारत, पाकिस्तान में समय से पहले विनाशकारी गर्मी की '30 गुना अधिक संभावना'
Daily Horoscope