नई दिल्ली। तमिलनाडु की सीएम जे जयललिता को रविवार शाम दिल का दौरा पडा है।
जयललिता चेन्नई के अपोलो अस्पताल में 70 दिन से भर्ती हैं।
अपोलो अस्पताल की ओर से बताया गया कि जयललिता को रविवार शाम 4.35 बजे दिल
का दौरा पडा और विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं। उनके स्वास्थ्य
पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। उनके उपचार के लिए ह्र्दय रोग विशेषज्ञ,क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट अस्पताल में मौजूद हैं।
रात को तमिलनाडु सरकार के सभी अहम नेता,अफसर अस्पताल में पहुंच चुके थे।
तमिलनाडु के गवर्नर विद्यासागर राव जयललिता की तबियत बिगडने की खबर पाकर
रात को ही चेन्नई के लिए रवाना हुए हैं। जयललिता के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अपोलो
अस्पताल के निदेशक से बात की । दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह
ने तमिलनाडु के गवर्नर से फोन पर बात की है।
याद रहे, इससे कुछ घंटे पहले ही उनकी पार्टी अन्नाद्रमुक ने कहा था कि
जयललिता जल्द ही घर लौट सकती हैं, क्योंकि एम्स की एक विशेषज्ञ टीम ने
पुष्टि की है कि वह पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं। पार्टी प्रवक्ता सी पोन्नयन
ने संवाददाताओं से कहा था कि एम्स के डॉक्टरों ने शनिवार को अस्पताल का
दौरा किया था और जयललिता के स्वास्थ्य की जांच के बाद उन्होंने अच्छी खबर
बताई कि अम्मा पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं।
68-वर्षीय अन्नाद्रमुक सुप्रीमो को 22 सितम्बर को अस्पताल में भर्ती कराए
जाने के बाद से यह दल दौरा करता रहा है। पोन्नयन ने कहा था कि मुख्यमंत्री
शारीरिक व्यायाम कर रही हैं और उनकी फीजियोथेरेपी चल रही है। उन्होंने यह
भी कहा था कि वह खुद से खाना खा रही हैं और सरकार तथा पार्टी मामलों में
निर्देश भी दे रही हैं।
बता दें, जयललिता तमिलनाडु की लोकप्रिय नेता हैं जिनके करोडों प्रशंसक व
शुभ चिंतक हैं। उनकी तबियत बिगडने पर जनता अस्पताल के बाहर एकत्र होने लग
गई जिसके बाद वहां पुलिस बल तैनात किया गया। चेन्नई शहर ही नहीं,पूरे
तमिलनाडु में अलर्ट जारी कर दिया गया ताकि अफवाहों का बाजार गर्म न हो पाए।
# साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?
IPL : जायसवाल और सैमसन ने खेली अर्धशतकीय पारी, राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 204 का लक्ष्य
पीएम की डिग्रियों को लेकर बीआरएस नेता ने उड़ाया मजाक, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
जनरल बाजवा ने भारत से संबंध बहाल करने के लिए मुझ पर दबाव डाला : इमरान खान
Daily Horoscope