नई दिल्ली। तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव पी राममोहन राव को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राव को सीने में तकलीफ होने पर शुक्रवार देर रात आईसीयू में भर्ती कराया गया। बता दें कि राव के घर और उनके बेटे के कई ठिकानों पर एक साथ 21 दिसंबर को ही आयकर विभाग ने छापेमारी की थी।
मोहन राव के आवास, ऑफिस और रिश्तेदारों के आवासों पर आयकर विभाग ने छापे मारे थे। आयकर विभाग ने छापे में 30 लाख रुपये के नए नोट और पांच किलोग्राम सोना जब्त करने का दावा किया था। अधिकारियों ने यह भी दावा किया था कि राममोहन राव के बेटे ने करीब 17 करोड़ रुपये की बेनामी आय होने की बात स्वीकार की है। पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर शीर्ष आयकर अधिकारी ने बताया था कि राव के बेटे विवेक ने पांच करोड़ रुपये के खुलासे सहित 17 करोड़ रुपये बेनामी आय की बात स्वीकार की।
तमिलनाडु, तिरुवल्लुवर और भारती की भूमि में वापस आकर अच्छा लगा : मोदी
आप की मुफ्तखोरी विकास पर ग्रहण लगा सकती है: गुजरात भाजपा प्रमुख
देश में समाप्त होती जा रही है कांग्रेस की प्रासंगिकता और आवश्यकता - भाजपा
Daily Horoscope