पटियाला। सरकारी विभागों में टैक्स, बिजली के बिलों में पुराने नोट वसूले जाने के आदेश के बाद भी परंतु पंजाब बिजली निगम केंद्र (पीएसपीसीएल) द्वारा किये गए फ़ैसले को स्वीकार नहीं कर रहा जिस के चलते
बिजली का बिल भरने वाले उपभोक्ताओं को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा
है। बिजली निगम खपतकारों से 500 और 1000 नोटों को नहीं ले रहा और खपतकारों
को बैरंग वापस जाना पड़ रहा है और कई खपतकारों का कहना है कि न तो उनका कोई
बैंक खाता है और न हीं कोई चैक बुक ही उनके पास 100 रुपए के नोट भी
नहीं हैं तो फिर कहाँ जाऐं। बिजली निगम अधिकारी इंज. सन्दीप पूरी ( ए ई ई)
का कहना है कि हमें कोई भी ऐसी हिदायत जारी नहीं की गई कि हम खपतकारों से
500 जा 1000 के नोटों को स्वीकार करें।
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी
मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता - राहुल गांधी
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला - भाजपा
पीएम मोदी की कर्नाटक को सौगात : बेंगलुरु में 4,249 करोड़ रुपये की लागत मेट्रो लाइन जनता को समर्पित
Daily Horoscope