अमरीष मनीष शुक्ला,
इलाहाबाद। इलाहाबाद
की सोरांव
विधानसभा सीट
से भाजपा
प्रत्याशी सुरेन्द्र
चौधरी की उम्मीदवारी
वापस लेने की
घोषणा के बाद
भी भाजपा
की परेशानी
कम नहीं हुई
है। चुनाव
आयोग के नियम
ने भाजपा
के न चाहने
पर भी सुरेन्द्र
को प्रत्याशी
बनाये रखा है।
भाजपा अपनी लिस्ट
अब सुरेन्द्र
को भले ही
साफ कर चुकी
हो लेकिन
आयोग ने न
तो सुरेन्द्र
का नाम काटा
है और न
ही चुनाव
चिन्ह कमल का
फूल हटाया
है। [@ प्रत्याशियों की पत्नियों के पास है कुबेर का खजाना, पढ़कर रह जाएंगे हैरान]
ऐसे में
कमल के निशान
पर वोट पड़ना
तय माना जा
रहा है। जिससे
गठबंधन प्रत्याशी
जमुना प्रसाद
सरोज को निश्चित
तौर पर नुकसान
होगा। अब देखना
यह दिलचस्प
होगा कि क्या
सुरेंद्र चौधरी
अपने लिये अथवा
कमल के लिये
प्रचार प्रसार
करेंगे य
अपना दल के
लिये।
दो दिन से गर्म है शियासत
इलाहाबाद के
सोरांव में
शनिवार को
अद-भाजपा
प्रत्याशियों के
बीच बवाल के
बाद से शियासत
गर्म है। भाजपा
ने अपने प्रत्याशी
को बैक किया
तो उम्मीद
की जा रही
है कि हालात
सुधरेंगे। लेकिन
सुरेन्द्र के
लिये आयोजित
भाजपा कार्यकर्ता
सम्मेलन में
पहुंची भीड़
कुछ और ही
कहानी की ओर
इशारा कर रही
थी। हालांकि
कल ही शहर
उत्तरी के
लिये हर्षवर्धन
की भी कार्यकर्ता
सम्मेलन बैठक
थी। जिसके
चलते संगठन
के बड़े नेता
नहीं आये। इससे
पूरा रूख साफ
नहीं हो सका।
बालासोर हादसे के बाद ओडिशा के बरगढ़ में मालगाड़ी पटरी से उतरी
बिहार में निमार्णाधीन पुल गिरने पर नीतीश ने मानी गलती, कहा- ठीक से नहीं बन रहा था
कांग्रेस ने रेल हादसों के लिए अंग्रेजों को जिम्मेदार नहीं ठहराया: राहुल गांधी
Daily Horoscope