इलाहाबाद : यूपी समेत पूरे देश में हड़कंप मचाने वाले शियाट्स मामले में सत्ताधारी दल के बाहुबली प्रत्याशी अतीक अहमद और उनके कुछ करीबियों पर जिलाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है । अतीक के दो शस्त्र लाइसेंस जिलाधिकारी ने रद्द कर दिये हैं। जबकि कुछ करीबियों को भी शस्त्र लाइसेंस से हाथ धोना पड़ा है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने कई दिन पहले ही शस्त्र निरस्त्रीकरण के लिये जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी। जिस पर जिलाधिकारी ने एक्शन लिया है । बता दे कि शियाट्स बवाल मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत 6 नामजद व 60 अज्ञात लोगों पर डकैती जैसी धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसके बाद से पुलिस अअतीक व समर्थकों मुश्किले बढा रही है । जिलाधिकारी संजय कुमार ने पूर्व सांसद व कैंट कानपुर से सपा प्रत्याशी अतीक अहमद व उनके तीन करीबियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया है। [@ अदिति बनीं मिस कोहिनूर-ए-ताज, SEE PIC ]
चैत्र नवरात्रि के आगमन पर देश भर के मंदिरों में उमड़ी भीड़...देखे तस्वीरें
दिल्ली में पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 100 एफआईआर, 6 लोग गिरफ्तार
शक्तिशाली भूकंप के बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान में 9मौत
Daily Horoscope