शिमला । अतिरिक्त उपायुक्त शिमला राकेश कुमार प्रजापति ने
सोमवार को बताया कि जिला प्रशासन शिमला द्वारा सिविल अस्पताल सुन्नी में आयोजित विशेष
विकलांगता आंकलन शिविर में 22 लोगों को चिकित्सा
प्रमाण-पत्र जारी किए गए और एक व्यक्ति को जांच के लिए इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय
शिमला रैफर किया गया। शिविर में 42 लोगों ने हिस्सा लिया।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों
ने लोगों की विकलांगता की जांच की। उन्होंने बताया कि ऐसे शिविरों के आयोजन का उद्देश्य
है कि पात्र लोगों को उनके घर-द्वार के समीप प्रमाण-पत्र प्रदान किए जा सकें और उन्हें
किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शिमला द्वारा आठ
विशेष विकलांगता आंकलन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 23 नवम्बर को सीएच टिक्कर,
26 नवम्बर को एमजीएमएससी रामपुर, 28 नवम्बर को जुब्बल, 29 नवम्बर को नेरवा और 30 नवम्बर,
2016 को नागरिक अस्पताल रोहड़ू में खंड स्तरीय विशेष विकलांगता आंकलन व जागरूकता शिविर
आयोजित किए जाएंगे।
16 नवम्बर को कोटखाई में आयोजित विकलांगता शिविर में 14 लोगों को
चिकित्सा प्रमाण-पत्र जारी किए जा चुके हैं । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरज मित्तल, जिला कल्याण अधिकारी केशु राम गर्ग,
तहसील कल्याण अधिकारी राकेश उपस्थित थे।
एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 250 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
Daily Horoscope