झुंझुनूं। क्यामसर गांव निवासी वीरेंद्र झाझडिय़ा के परिवार की दुखभरी कहानी सामने आने के बाद जिप सदस्य दिनेश सुंडा ने उनके परिवार की सुध ली और सरकारी मदद के अलावा हरसंभव मदद दिलवाए जाने का संकल्प लिया। [@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]
आपको बता दें कि झुंझुनूं विधानसभा अंतर्गत क्यामसर गांव मेंचार साल से घर का चिराग चारपाई पर है। उसकी रीढ़ की हड्डी टूट जाने से वह काम नहीं कर पा रहा है। इससे न केवल बूढ़े मां-बाप पाई-पाई को मोहताज हैं, बल्कि बच्चों की पढ़ाई भी छूटने की कगार पर है। इसे देखकर जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा उनके घर पहुंचे और उन्हें झुंझुनूं कलेक्टर से मिलाया।
कलेक्टर ने तुरंत स्थिति भांपते हुए चिड़ावा बीडीओ को क्यामसर गांव में भेजा और परिवार का बीपीएल कार्ड बनाने के निर्देश दिए। वहीं पीडि़त को तुरंत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से ट्राईसाइकिल उपलब्ध करवाने के लिए तथा भामाशाह बीमा योजना के तहत इलाज कराने के निर्देश दिए। सुंडा ने बताया कि परिवार को अधिक से अधिक सरकारी सहायता दिलाने की कोशिश वे व्यक्तिगत रूप से करेंगे। वहीं प्रारंभिक तौर पर बीमार वीरेंद्र को ट्राईसाइकिल दिलवा दी गई है। इसके अलावा वीरेंद्र के पिता की वृद्धावस्था पेंशन भी जल्द चालू होगी।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope