• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

भारत के सतत विकास लक्ष्यों के लिए 565 अरब डॉलर की योजना:महाजन

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में दक्षिण एशियाई देशों के संसद अध्यक्षों का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन शनिवार को शुरू हुआ। सम्मेलन के पहले दिन समावेशी और आर्थिक विकास के साथ गरीबी से लड़ने पर जोर दिया गया।

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि विकास तब तक संभव और चिरस्थायी नहीं हो सकता, जब तक यह मानव कल्याण के लिए न हो। उन्होंने कहा, हमारी संस्कृति की कीमत पर होने वाला विकास चिरस्थाई नहीं होगा और इतिहास इस बात का गवाह है कि अपनी सभ्यता की ताकत के बल पर हमने कैसे आधुनिक चुनौतियों का भी डटकर सामना किया है।

महाजन ने कहा, सतत विकास लक्ष्यों से मानवजाति के विकास के लिए विश्वव्यापी प्राथमिकताएं निर्धारित हुई हैं और इनका उद्देश्य आर्थिक विकास, सामाजिक विकास और पर्यावरण संरक्षण के तीन महत्वपूर्ण पहलुओं के बीच संतुलन बनाना है। देशवासियों को हर हाल में इन्हें प्राथमिकता देते हुए अमीरों और गरीबों के बीच बढ़ती खाई को पाटने के लिए समावेशी और व्यापक आधार वाले आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

महाजन ने खुशहाली और शांति के लक्ष्यों को प्राप्त करने लिए मिलकर काम करने पर जोर देते हुए बताया कि संसार में सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रति वर्ष अनुमानित व्यय लगभग पांच से सात ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है, जिनमें से विकासशील देशों को प्रति वर्ष लगभग 3़ 9 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की आवश्यकता होती है।

उन्होंने कहा कि भारत के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अगले 15 सालों में प्रति वर्ष लगभग 565 अरब डॉलर खर्च करने की योजना है, जिससे आने वाले समय में देश की विकास संबंधी प्राथमिकताओं को मूर्त रूप दिया जाएगा।

महाजन ने कहा कि भारत एक महात्वाकांक्षी व्यापक और समतावादी विकास का एजेंडा तैयार करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर कार्य करने के लिए वचनबद्ध है, जिसमें गरीबी दूर करने को प्रमुखता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों और उनकी सरकार के बीच संपर्क सूत्र होने के नाते सांसद इन लक्ष्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

[# इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Sumitra Mahajan inaugurates South Asian Speakers Summit in madhya pradesh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sumitra mahajan inaugurates, south asian speakers summit, madhya pradesh, sumitra mahajan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, indore news, indore news in hindi, real time indore city news, real time news, indore news khas khabar, indore news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved