• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नकली तेल-घी की मंडी बना सुमेरपुर क्षेत्र, बड़ी संख्या में मामले दर्ज

Sumerpur area market of fake oil-butter in Pali - Pali News in Hindi

पाली। सुमेरपुर क्षेत्र नकली घी व तेल बनाने का अड्डा बन चुका है। यहां से इस घी व तेल को ग्रामीणा इलाकों में सप्लाई कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वर्ष-2004 से 2013 के बीच की अवधि में तो पुलिस ने 16 बार कार्रवाई कर मुकदमे दर्ज किए। इसके बाद भी नकली घी व तेल बनाने का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। पिछले दिनों पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई कर नकली घी का कारखाना पकड़ा था। वर्ष-2004 से 2013 के बीच की अवधि में पकड़े गए नकली माल को मंगलवार को नष्ट किया गया। पुलिस के अनुसार वर्ष 2004 से वर्ष 2013 के बीच नकली घी बनाने व बेचने से संबंधित 16 मुकदमे दर्ज हुए थे। इन मुकदमों में आरोपितों के कब्जे से भारी मात्रा में नकली घी व तेल जब्त किया गया। जो कई वर्षों से मालखाने में पड़ा था और उसकी सार-संभाल करने में परेशानी आ रही थी। नकली घी व तेल की वजह से जगह का भी उपयोग नहीं हो पा रहा था। समस्या को देखते हुए पुलिस ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेशकर नकली घी व तेल नष्ट करने की अनुमति मांगी। न्यायालय से आदेश प्राप्त होने के बाद पुलिस ने नकली घी व तेल नष्ट करने की कार्रवाई प्रारंभ की। मंगलवार को पुलिसकर्मी 400 सौ डिब्बे नकली घी व तेल और आधा किलो व एक किलो नकली घी से भरे पाउच के 100 कार्टन लेकर सुमेरपुर बाइपास स्थित पहाड़ी के पास पहुंचे। जहां थाना प्रभारी सुमेरसिंह राठौड़ की देखरेख में पहले नकली घी व तेल के डिब्बों को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया। उसके बाद आग के हवाले कर घी व तेल को नष्ट किया। इस दौरान मुख्य आरक्षी तुलसाराम घुमरिया व ईश्वरलाल समेत पालिका एवं पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।

[@ अब नोट जमा कराए तो पूछेंगे,कहां थे अब तक]

यह भी पढ़े

Web Title-Sumerpur area market of fake oil-butter in Pali
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sumerpur, area, market, fake oil-butter, pali, news of pali, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, pali news, pali news in hindi, real time pali city news, real time news, pali news khas khabar, pali news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved