उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक आरपी गोयल के आदेश जिले से सभी थानों में स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सुखेर थाना पुलिस 7 स्थायी वारंटियो को पकड़ा गया है। सुखेर थानाधिकारी मंगीलाल पंवार के नेतृत्व में मफरूर की धरपकड़ के लिए अलग-अलग दो टीमें बनाई गईं। टीम 1 में कांस्टेबल कैलाशचन्द्र व कांस्टेबल तपेन्द्र द्वारा वर्ष 2009 से फरार चार स्थायी वारंटी चन्द्रप्रकाश शर्मा, एमडी महिंद्र मार्बल प्रा.लि. गांव जेतावास अम्बाजी गुजरात को गिरफ्तार कर लाए, जिससे चार स्थायी वारंटों का निस्तारण हुआ। इसी प्रकार टीम 2 के प्रेमकुमार हैड कांस्टेबल डालाराम, धनराज व महिला कांस्टेबल रेखा ने वर्ष 2015 से फरार तीन स्थायी वारंट में लाड उपाध्याय पत्नी पुरुषोत्तम लाल उपाध्याय निवासी मीरानगर भुवाणा को तलाश कर रिश्तेदारी से गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़े :इलाहाबाद में हो आना तो इस प्रतिबंध पर ध्यान दें.......!
यह भी पढ़े :धन की तमन्ना में हजारों कछुओं की चढ़ेगी बलि
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
अगर कन्हैया लाल की हत्या असम में हुई होती तो मैं 10 मिनट में हिसाब बराबर कर देता - हिमंत सरमा
विशेषसत्र के दौरान लोकसभा में 160 प्रतिशत हुआ काम : अध्यक्ष ओम बिरला
Daily Horoscope