राजसमंद। प्रदेश के सभी उपखंड मुख्यालयों पर काॅलेज खोलेन जाएंगे और वर्तमान में चल रहे सभी राजकीय काॅलेजों में विभिन्न संसाधनों के लिए दो दो करोड़ रुपए आबंटित किए गए हैं। ये कहना है उच्च शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी का। वे सोमवार को राजसमंद के नाथद्वारा स्थित सेठ मथुरादास बिनानी राजकीय महाविद्यालय में हुए छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह के दौरान संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि सरकार कॉलेज विहीन सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर कॉलेज खोलने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए निजी कॉलेजों को भी प्रमोट किया जाएगा। साथ ही उन्होंने प्रदेश के 100 राजकीय कॉलेजों में विभिन्न संसाधन विकसित करने और भवन निर्माण के लिए दो-दो करोड़ रुपए देने की बात भी कही। नाथद्वारा कॉलेज में आबंटित राशि से कार्य शुरू करने पर बधाई देते हुए माहेश्वरी ने कहा कि छात्र इनका सदुपयोग करें। उन्होंने कॉलेज में पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर शीघ्र नियुक्ति का आश्वासन भी दिया। उन्होंने उच्च शिक्षा पा रहे विद्यार्थी युवाओं को स्किल डवलपमेंट के माध्यम से अध्ययन के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास भी करने की बात कही। जिससे उन्हें अधिक से अधिक स्वरोजगार उपलब्ध हो सके। उन्होंने विश्वविद्यालयों की तरह कॉलेजों में भी अध्यापकों और छात्रों की बायोमैट्रिक उपस्थिति लागू करने की बात कही। इस मौके पर सांसद हरिओम सिंह राठौड़, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेपी शर्मा, राजसमन्द नगरपरिषद सभापति सुरेश पालीवाल और नाथद्वारा नगरपालिका अध्यक्ष लालजी मीणा सहित सैंकड़ों छात्र छात्राएं और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
अमेरिका के टेक्सास में स्कूल में फायरिंग, 18 बच्चों और 3 युवकों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर 1 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
Daily Horoscope