बूंदी। सुराज प्रदर्शनी के अन्तर्गत 14 जनवरी को सरकारी व गैर सरकारी स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएॅ होंगी। निबंध, चित्रकला, भाषण, प्रश्नोत्तरी, संगोष्ठी आदि कार्यक्रम सीनियर सैकण्ड्री स्कूल परिसर में होंगे। इनमें सम्मिलित होने वाले कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को प्रात: 10 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन
कार्यक्रमों की श्रृखंला में शुक्रवार को खेल संकुल में वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने किया। खिलाडियों से परिचय लेने के बाद जिला कलेक्टर ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें। प्रतियोगिता में विभिन्न ब्लॉकों की 12 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का निर्णायक मुकाबला बूंदी एवं खीण्या की टीम के बीच खेला गया। इसमें खीण्या की टीम विजेता रही। विजेता टीम को जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने ट्राफी प्रदान की। मॉर्निंग क्लब बूंदी की टीम दूसरे स्थान पर रही। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खेल से व्यक्ति में अनुशासन एवं टीम भावना की वृद्धि करते हैं। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी सुरेन्द सिंह, वॉलीबाल कोच वाई.बी.सिंह सहित विभिन्न टीमों के खिलाड़ी उपस्थित थे।
साबरमती TO नैनी जेल : अतीक को लेकर आ रहे यूपी पुलिस का काफीला प्रयागराज से 150 किमी दूर, नैनी जेल में रखेंगे
अदाणी मामले की जांच से डरी सरकार, राहुल के सवालों का जवाब नहीं: खड़गे
राष्ट्रपति मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंची...देखे तस्वीरें
Daily Horoscope