बीकानेर। राज्य सरकार के 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ग्राउण्ड पर 13 दिसम्बर से आयोजित हो रही सुराज प्रदर्शनी, खादी व सहकार मेले का सोमवार को सांस्कृतिक संध्या व पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हुआ। सांस्कृतिक संध्या के दौरान पल्लवी सिंह पंवार ने भवाई नृत्य की प्रस्तुति दी। मनोज कौशिक ने मैजिक शो प्रस्तुत किया। विजय स्वामी, हसमुद्दीन, राकेश बिस्सा, मोहम्मद हरून, अजय भार्गव, डॉ.वाई बी माथुर, मोहम्मद अयूब, नाजिश, किन्जल अग्रवाल ने गीत प्रस्तुत किए। प्रगति व भूमिका ने कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किया। [@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
इस अवसर पर जिला कलेक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि सभी कार्मिकों की मेहनत व समन्वित प्रयासों से ही इस कार्यक्रम का सफल आयोजन हो सका है। प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभार्ई। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि खादी व सहकार मेले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा काफी खरीदारी की गई। कार्यक्रम में निदेशक माध्यमिक शिक्षा बी एल स्वर्णकार भी अतिथि के रूप में मौजूद थे।
कर्नाटक में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र ने दी हरी झंडी
चीनी नागरिकों को धोखाधड़ी से वीजा दिलाने में मदद करने पर कार्ति के दोस्त को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा
मप्र: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर भाजपा-कांग्रेस की अपनी-अपनी ढपली
Daily Horoscope