जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पू विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में शुक्रवार को विद्यापरिषद की बैठक हुई, जिसमें यूजी-पीजी के इतिहास विषय का मामला छाया रहा। इस सत्र में छात्र इच्छा से नये व पुराने पाठ्यक्रम से परीक्षा दे सकेंगे, लेकिन अगले सत्र से नया सिलेबस ही लागू होगा। [@ 25 वर्ष पूर्व हुए अन्याय की लडाई लड़ रहे चमेरा-3 के विस्थापित]
कुलपति प्रो. पियूष रंजन अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल छह एजेण्डों पर विचार विमर्श किया
गया। बैठक का प्रमुख मुद्दा था, स्नातक व परास्नातक के छात्र नये व पुराने पाठ्यक्रम को लेकर पशोपेश में पङे है़। दरअसल यूजीसी ने विगत वर्ष इतिहास विषय में नया पाठ्यक्रम लागू कर दिया, जिसमें कुछ कालेज नये पाठ्यक्रम को पढ़ाने लगे, लेकिन अधिकतर कालेज पुराने पाठ्यक्रम को पढा रहे हैं, जिसके चलते विगत परीक्षा में दर्जनों कालेजों के छात्रों ने बाहर से प्रश्न आने का हवाला देते हुए बहिष्कार कर दिया था। इस मामले पर बैठक में तय हुआ कि छात्र अपनी मर्जी से नये या पुराने पाठ्यक्रम से परीक्षा दे सकता है। पेपर दोनों पाठ्यक्रमों से बनेंगे।
शिक्षाशास्त्री बीएड के समकक्ष
बैठक में यह भी तय हुआ कि सत्र 2017 में नया पाठ्यक्रम पूरी तरह लागू होगा । इसके अलावा चन्डीगढ़ प्रशासन द्वारा दी जाने वाली यूजी पीजी में शोध उपाधियों को जैसे शिक्षाशास्त्री (ओटी संस्कृत) को बीएड के समकक्ष माने जाने के लिए विचार किया गया, जिसमें यह तय हुआ उसे बीएड के समकक्ष दर्जा दिया गया, जिसके चलते वहां से आये छात्रों को पूविवि से एमएड करने के लिए राहत मिल गई।
पांच बाह्य विशेषज्ञ से कराएंगे शोध पूरा
एम फिल व पीएचडी उपाधि प्रदान करने के लिए न्यूनतम मानदंड व प्रकिया को लागू करने के लिए पीएचडी अध्यादेश में संशोधन कर पास कर दिया गया। शासनादेश की अनुपालन में विश्वविद्यालय स्वयं अपनी पीएचडी प्रवेश परीक्षा करायेगा । इसके बाद पियू के जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्छ अनिल के अंकित ने निर्देशन में तीन छात्रों का पीएचडी करने के लिए पंजीयन हुआ था, लेकिन बीच में ही अंकित ने अन्य विश्वविद्यालय में चले गए ,जिसके चलते शोधकार्य पूरा नहीं हो पाया था। बैठक में तय हुआ कि पांच बाह्य विशेषज्ञ लेकर छात्रों का शोध पूरा करवाया जाए।
बैठक में वित्त अधिकारी एम के सिंह, परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह, प्रो. डीडी दुबे, प्रो. बीबी तिवारी, डा. अजय द्विवेदी, डा. अजय प्रताप, डा. बीडी शर्मा, डा.रविप्रकाश, रामसमुझ, सचिव रहमतुल्ला खा, के एस तोमर श्याम श्रीवास्तव में मौजूद रहे। संचालन कुलसचिव डा. देवराज ने किया।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope