भरतपुर। जिला आरबीएम अस्पताल में दिल्ली से आई ट्रांसेसिया कम्पनी की मोबाइल पैथेलॉजी के द्वारा लैब टेक्निशियन के छात्र व पैथोलॉजिस्ट को जांच की आधुनिकतम मशीनों की कार्यप्रणाली के बारें में बताया गया।
इस वैन में सीबीसी 6पार्ट एनलाइजर मशीन, बायोकैमस्ट्रिी फुली आटोमेटिक मशीन, एचबीए1सी फुली ऑटोमेटिक एचपीसीएल तकनीक पर आधारित मशीन, कॉगुलेशन एनलाइजर, यूरीन एनलाइजर मशीन, व ईएसआर मशीन के द्वारा जांच के बारे में लैब टेक्निशियन के छात्र व पैथोलॉजिस्ट को बताया गया इन मशीनों के द्वारा काफी अच्छे रिजल्ट मिलते है। इस अवसर पर आईपीएफ के बारे में जानकारी दी गई बताया गया कि कैसे प्लैटलेट्स की कमी कके होने के बावजूद डैंगू के मरीज को प्लेटलेट्स चढाने की जरूरत नहीं है इस अवसर पर, कुनाल शर्मा, राम, शंकर लाल, मनीश, व अंकुश मौजूद रहे साथ ही लैब टेक्निशियन के कई छात्र छात्राओं ंने इस वैन में आकर जानकारी ली।
माघ मेले में युद्ध जैसी तैयारी,पहले कभी ऐसा
देखा है क्या, पढ़िए पूरी ख़बर
रेल मंत्री पीयूष गोयल बोले- किसी प्रकार का लॉकडाउन नहीं, ट्रेनें चलती रहेंगी
तिरुपति उपचुनाव आंध्र में अबतक का सबसे संदिग्ध व अलोकतांत्रिक चुनाव : टीडीपी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव
Daily Horoscope